जयपुर. शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने बोनी कपूर के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को रद्द करने के आदेश दिए। जो जयपुर में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग कराने के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी के मामले में बोनी पर दर्ज करवाई गई थी। जयपुर के ही प्रवीण श्याम सेठी ने प्रतापनगरह थाने में 17 जून को बोनी कपूर सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसमें मुस्तफा राज और पवन जांगिड़ का नाम भी शामिल था। जिसे रद्द करने के लिए बोनी कपूर ने अपराधिक विविध याचिका दायर की थी।
अपनी याचिका में बोनी कपूर ने कहा कि वो मुस्तफा को जानते थे और उनके कहने पर ही प्रेसवार्ता में शामिल हुए थे। उन्होंने प्रवीण से किसी भी तरह की राशि नहीं ली है। इस याचिका पर बहस पूरी होने के बाद 16 सितंबर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। जिसका फैसला आज सुनाते हुए बोनी कपूर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के आदेश दिए गए। वहीं मुस्तफा और पवन जांगिड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द नहीं किया जाएगा।